रायपुर : कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष दलों ने देश में जातीय जनगणना को लेकर एक बड़ा मुद्दा बनाया है। अब इस बीच शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए मामले पर कहा कि भाजपा इसके खिलाफ नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्री शाह ने कहा कि हम वोटों की राजनीति नहीं करते हैं, हम राष्ट्रीय पार्टी हैं। सभी से चर्चा करने के बाद जो भी उचित निर्णय होगा हम बतायेंगे। जातीय जनगणना के आधार पर चुनाव की नैय्या पार लगाना ठीक नहीं है। भाजपा ने कभी इसका विरोध नहीं किया है, लेकिन बहुत सोच समझकर निर्णय लेना होता है।
गौरतलब हो कि हाल ही में सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि कांग्रेस शासित राज्य में हम भी जातिगत सर्वे करायेंगे। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए काम नहीं कर रहे हैं।