नई दिल्ली। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) बिलासपुर डिवीजन में स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, टेक्नीशियन समेत विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के 432 पदों पर वैकेंसी निकली है. जिसमें भर्ती (Railway Apprentices) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 सितंबर से जारी है. रेलवे में अप्रेंटिसशिप करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2021 है.
वहीं, आयु की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए. योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से किया जाएगा. अप्रेंटिसशिप 1 वर्ष के लिए कॉन्ट्रैक्ट आधार पर होगी. वहीं, ट्रेनिंग के दौरान उन्हें नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.