Nahan: विधायक नाहन अजय सोलंकी ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Thakur Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में बुधवार को शिमला में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गये निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की खराब आर्थिक दशा के बावजूद प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाल ही में आई आपदा में दिन-रात कार्य करने वाले मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु ने प्रदेश के लिए 4500 करोड़ रुपये आपदा राहत की घोषणा की जो कि प्रदेश के लोगों के प्रति उनके जज्बे का दर्शाता है।
ये भी पढ़ें : –कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 15 अक्टूबर को : मुख्यमंत्री भूपेश
विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि हिमाचल सहित सिरमौर और नाहन क्षेत्र में आपदा की वजह से करोडों रुपये का नुकसान हुआ है जिसमें सार्वजनिक संपतियां और निजी संपतियां शामिल है।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए 30 सितम्बर 2023 को घोषित विशेष राहत पैकेज को मंजूरी प्रदान की गई है। इस विशेष पैकेज के तहत घर के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर दिए जाने वाले 1.30 लाख रुपये के मुआवजे को बढ़ाकर सात लाख रुपये रुपये किया गया। जबकि कच्चे मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर दिए जाने वाले मुआवजे को चार हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये तथा पक्के घर के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर दिए जाने वाले मुआवजे को 15 गुना बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है।