Chadigarh: पंजाब में ज़मीन-जायदाद की रजिस्ट्रियों से सरकार के खजाने में वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले पांच महीने में ही पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक राजस्व आया है। यह जानकारी पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने शनिवार को दी।
मंत्री जिम्पा ने बताया है कि ज़मीन-जायदाद की रजिस्ट्रियों से पंजाब सरकार को अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक 1811.14 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। पिछले वर्ष 2022 में यह राजस्व 1605.49 करोड़ रुपये था। इस तरह इस अवधि में राजस्व में 13 प्रतिशत वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह (cm Bhagwant Singh) मान के स्पष्ट निर्देश हैं कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त न किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में भी यदि किसी भी स्तर पर लोगों को काम करवाने में कोई दिक्कत आ रही है तो मुख्यमंत्री मान ने एक हेल्पलाइन नंबर 8184900002 जारी है। इस पर लिखित शिकायत वाट्सऐप की जा सकती है। एनआरआईज़ अपनी लिखित शिकायतें 9464100168 पर भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें : –हर अस्पताल के लिए नियुक्त करें नोडल अधिकारी, हर शाम होगा निरीक्षण : मुख्यमंत्री
जिम्पा ने बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान रजिस्ट्रियों से 4700 करोड़ रुपये की आमदनी का लक्ष्य तय किया गया है और इसको पूरा करने के लिए सार्थक प्रयत्न किए जा रहे हैं। राजस्व विभाग में नई नियुक्तियां की जा रही हैं। सभी नियुक्तियां केवल मेरिट के आधार पर की जा रही हैं, जिसके अच्छे नतीजे निकल कर सामने आ रहे हैं। नव-नियुक्त लडक़े-लड़कियां अपना काम पूरी ईमानदारी, निष्ठा और परदर्शी ढंग से कर रहे हैं।
राजस्व मंत्री ने कहा कि पिछले समय में राजस्व विभाग के काम करने के तरीकों से आम लोग बहुत दुखी थे परन्तु डेढ़ साल से लोगों को सुचारू और बढिय़ा सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने अपील की कि राज्य के खजाने को और मज़बूत करने के लिए लोग सरकार का साथ दें और किसी भी जायज काम के लिए किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कोई रिश्वत न दें। यदि राजस्व विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी काम के बदले पैसा मांगता है तो बेझिझक होकर इसकी शिकायत दर्ज कराए। दोषी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।