Rewari: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (cm manohar lal) ने शनिवार को धारूहेड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम करने से पहले हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर का मुआयना किया। भिवाड़ी जाकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की वर्किंग को भी देखा। पिछले कई दिनों से भिवाड़ी की तरफ से धारूहेड़ा क्षेत्र में केमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है।
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले रेवाड़ी प्रशासन की ओर से भिवाड़ी की तरफ से आने वाले दूषित पानी को रोकने के लिए भिवाड़ी मोड़ से पहले 3 फीट ऊंचा और 15 मीटर लंबा रैंप बनाने का काम शुरू किया गया था। अचानक बारिश होने के साथ-साथ पानी छोड़े जाने के कारण सबकुछ बह गया। इसके बाद फिर से काम शुरू किया लेकिन इस बार भी काम पूरा होने से पहले ही और अधिक तेज बहाव के साथ पानी छोड़ा गया, जिससे रैंप नहीं बन पाया। शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल धारूहेड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम करने पहुंचे। इससे पहले स्थानीय नेताओं ने उनके सामने राजस्थान से आने वाले दूषित पानी का मुद्दा रखा।
ये भी पढ़ें : –
286 करोड़ से होगा फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास: कृष्णपाल गुर्जर
उन्होंने बताया कि राजस्थान के भिवाड़ी से छोड़े जाने वाला गंदा पानी फिर धारूहेड़ा में घुस गया है यहां के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद इसका निरीक्षण करने बॉर्डर पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के काफिले को भी भिवाड़ी में प्रवेश करने के बाद इसी दूषित पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। इसके बाद मुख्यमंत्री भिवाड़ी में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी के प्रशासनिक अधिकारियों व उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा से इस पूरे मामले की जानकारी ली।