New Delhi: विद्युत मंत्रालय(Ministry of Power), भारत सरकार के अधीन कार्यरत महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Maharatna company Power Grid Corporation of India Limited) (पावरग्रिड) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का कार्यभार रवींद्र कुमार त्यागी (Incharge Ravindra Kumar Tyagi) ने संभाल लिया है। इससे पहले, वह कंपनी के निदेशक (प्रचालन) के रूप में काम कर रहे थे।
श्री त्यागी के पास विद्युत क्षेत्र के अग्रणी सीपीएसयू में विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य करने का 33 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने पावरग्रिड के विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों जैसे एसेट मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, बिजनेस डेवलपमेंट (घरेलू और विदेशी), टेलीकॉम, लोड डिस्पैच एंड कम्युनिकेशन, एनटीएएमसी, डीएमएस आदि में बहु-विषयक कार्य संभाला है और पावरग्रिड के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख भी रहे हैं।
त्यागी ने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी), चंडीगढ़ से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है साथ ही आईआईटी, दिल्ली से एनर्जी स्टडीज़ में एम.टेक हैं। वे कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी, यूएसए से फुलब्राइट स्कॉलर हैं। श्री त्यागी को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में 50 से अधिक तकनीकी पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। उन्होंने विभिन्न तकनीकी मानकों को तैयार करने के लिए कई अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी समितियों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। त्यागी को विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now