PATNA :। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत का बयान ‘जब तक समाज में भेदभाव और गैर बराबरी है तब तक आरक्षण जारी रहेगा’ स्वागत योग्य और सराहनीय है।
उन्होंने गुरुवार को कहा कि आरक्षण दलित पिछड़ा और वंचित समाज को मिलने वाला संवैधानिक अधिकार है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भागवत के दिए गए बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरक्षण का प्रबल पक्षधर है। सामाजिक समरसता और सभी को समान अवसर संघ की प्राथमिकता में है।
अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार दलित और वंचित तबके को आरक्षण से मिलने वाली हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी मोहन भागवत के बयान का स्वागत करती है।