हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) ने रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग(Roorkee College of Engineering) में आयोजित नमो नव मतदाता सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान CM ने कहा कि, लोकतंत्र(Democracy) की मजबूती के लिए मतदाताओं(Voters) की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी नव मतदाताओं से अपील की कि, वह अपने मत(vote) का प्रयोग अवश्य करें और सबको मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी करें।
CM ने कहा कि, जो युवा मताधिकार के प्रयोग के लिए योग्य हो चुके हैं, अपना पंजीकरण(Registration) कर मतदान(vote) करने का अधिकार लें। मतदान करने का पवित्र कार्य सभी को करना चाहिए। हमारी सोच होनी चाहिए कि पहले मतदान, फिर जलपान। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इसके परिणामस्वरूप(the resulting) मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है।