पूर्वी चंपारण। जिले के चकिया रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान जयप्रकाश यादव ने बहादुरी और तत्परता दिखाते हुए एक महिला यात्री की जान बचाई है।
Also Read : Big news: दिल्ली से रांची जा रही फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, टेक ऑफ के बाद वापस दिल्ली भेजा गया
दरअसल बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (15556) में पटना जाने के लिए चढ़ते समय महिला का पैर फिसल गया। जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने लगी।
हालांकि मौके पर तैनात जयप्रकाश यादव ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत महिला का हाथ पकड़ लिया,और खींचकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाल कर बचा लिया।जिसके बाद महिला को फिर ट्रेन में सुरक्षित चढ़ाकर पटना रवाना कर दिया।आरपीएफ जवान के इस बहादुरी भरे कार्य का वीडियो लोग खूब शेयर कर रहे है।
सोशल मीडिया पर भी जवान जय प्रकाश यादव की बहादुरी की काफी सराहना की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने भी इस कार्य की प्रशंसा की है और जवान को सम्मानित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।