उत्तर प्रदेश| गांव में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है| इसे रोकने के लिए गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है साथ ही आदेश दिए गए हैं कि स्वास्थ्य विभाग की टीम, गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट करेंगे| बस कुछ इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट करने के लिए अलीगढ़ के टप्पल इलाके के साहा नगर सोरौला गयी थी|
गांव के तमाम लोगों ने अपने एंटीजन टेस्ट कराएं और सैंपल स्वास्थ्य टीम को दिए| सब कुछ सही ही चल रहा था की अचानक कुछ ऐसा हुआ कि गांव वालों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला बोल दिया|
दरअसल, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कोरोना की जांच कर रही थी. तभी एक नवविवाहिता महिला अपनी जांच कराने के लिए जांच केंद्र पर पहुंची. जांच अधिकारी को महिला की नाक और मुंह से सैंपल लेने थे, लेकिन नई नवेली दुल्हन किसी भी हालत में अपना घूंघट हटाने को तैयार नहीं थी. सामने गांव के बुजुर्ग और कुछ लड़के खड़े थे इसलिए महिला ने अपना घूंघट हटाने से मना कर दिया था.
इस बात पर सैंपलिंग टीम ने वहां खड़े गांव के लोगों को हटने के लिए कहा क्योंकि महिला को शर्म आ रही थी| तभी हटने की बात पर वहां खड़े गांव के युवकों ने कोविड टीम पर हमला कर दिया और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कागजात फाड़ दिए गए और जांच किट छीन लिए गए. इस घटना में दो स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए| स्वास्थ्यकर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है और रिपोर्ट दर्ज करवाई है.