Chandigarh: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (cm Manohar Lal) ने प्रदेशवासियों को सोशल मीडिया का सुरक्षित तरीके से उपयोग करने की सलाह दी है।
प्यारे हरियाणा वासियों,
इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है जिसे देखते हुए साइबर सुरक्षा नितांत ही आवश्यक है। 1 से 31 अक्टूबर तक #NationalCyberSecurityAwarenessMonth मनाया जा रहा है।
मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि साइबर अपराधों के रोकथाम, इलेक्ट्रॉनिक भुगतान,…
— Manohar Lal (@mlkhattar) October 1, 2023
सोमवार को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरुकता माह के मौके पर मुख्यमंत्री लाल ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। जिसे देखते हुए साइबर सुरक्षा बेहद जरूरी है। दरअसल, 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरुकता माह मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने हरियाणावासियों के नाम अपील में कहा है कि साइबर अपराधों की रोकथाम, इलेक्ट्रोनिक भुगतान, दैनिक जीवन तथा सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग आदि विषयों पर सचेत रहें एवं दूसरों को भी जागरूक करें। ऑनलाइन दुनिया को सुरक्षित करने में एक-दूसरे का सहयोग करें। आइए, हम सभी मिलकर काम करें क्योंकि सजगता और समझदारी से ही बचाव संभव है।
ये भी पढ़ें : –CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि वे पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे