Nawada: नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव स्थित जेपी आश्रम परिसर में सोमवार को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा प्रसिद्ध गांधीवादी नेता व महान संत आचार्य विनोबा भावे की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संत विनोबा भावे के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आचार्य विनोबा भावे को भारत का राष्ट्रीय अध्यापक और महात्मा गांधी का अध्यात्मिक उत्तराधिकारी माना जाता है। उन्होंने संत विनोबा भावे के जनहित में एवं समाज के उत्थान को लेकर किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर मौजूद कृषि विज्ञान केंद्र एवं ग्राम निर्माण मण्डल के कर्मियों ने उनके पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली। इसके संत विनोबा भावे के अवसर पर विनोबा पार्क समेत जेपी आश्रम परिसर की सामूहिक साफ-सफाई कार्य किया गया।
ये भी पढ़ें : –महाराष्ट्र के ठाणे में बिहार के चार मजूदरों की मौत पर सीएम मर्माहत
मौके पर ग्राम निर्माण मंडल के व्यवस्थापक डॉ० भारत भूषण शर्मा,कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० रंजन कुमार सिंह,कृषि वैज्ञानिक डॉ० धनंजय कुमार,रौशन कुमार,रविकांत चौबे,डॉ० शशांक शेखर सिंह,अंगद कुमार,नीलम कुमारी,सलोनी कुमारी,ग्राम निर्माण मंडल के सुचिता तिर्की,शंकर प्रसाद,धीरेंद्र कुमार मन्नू,कृषि विज्ञान केंद्र के रोहित कुमार,पिंटू पासवान,श्रवण रविदास एवं आईसेक्ट यूनिवर्सिटी से प्रशिक्षण को लेकर आए रावे के विद्यार्थी मौजूद थे।