कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संकट की वजह से लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों को खोलने की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। राज्य सचिवालय नवान्न ने मीडिया से मुखातिब बनर्जी ने कहा कि अगर तीसरी लहर के प्रसार के बीच हालात सामान्य रहें तो दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद स्कूलों को खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। अगर हालात सामान्य रहेंगे तभी दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद स्कूलों को खोला जाएगा।