New Delhi। केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए अतिरिक्त पेंशन का ऐलान किया है। इस अतिरिक्त पेंशन को ‘कम्पैशनेट अलाउंस’ कहा जा रहा है। यह नियम केंद्र सरकार के सभी विभागों के रिटायर्ड कर्मचारियों पर लागू होगा। विभाग ने इसके लिए नई गाइडलाइन्स भी जारी की हैं। इससे पेंशनर्स को आसानी से यह अतिरिक्त लाभ मिल सकेगा।
यह भी पढ़े : दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नंवबर को मनाएं, जानें ! सबसे सही जानकारी
विभाग ने बताया है कि 80 से 85 साल के पेंशनर्स को उनकी बेसिक पेंशन/कम्पैशनेट अलाउंस का 20% अतिरिक्त मिलेगा। 85 से 90 साल वालों को 30%, 90 से 95 साल वालों को 40% और 95 से 100 साल वालों को 50% अतिरिक्त पेंशन मिलेगी। 100 साल या उससे ज्यादा उम्र के पेंशनर्स को उनकी बेसिक पेंशन/कम्पैशनेट अलाउंस का पूरा 100% अतिरिक्त मिलेगा।