लखनऊ। 29वीं सिंधु दर्शन यात्रा (लेह लद्दाख) काे 23 से 27 जून तक आयोजित किया जाना है। लखनऊ में सिंधी समाज को सिंधु दर्शन यात्रा की जानकारी देने और बड़ी संख्या में उन्हें जोड़ने के लिए वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार लखनऊ में बैठक करने आएंगे।
यह भी पढ़े : योगी का आर्थिक मॉडल तीव्र गति से विकास की ओर अग्रसर
यह जानकारी सतेन्द्र भावनानी ने शुक्रवार काे दी। उन्हाेंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सिंधु दर्शन यात्रा समिति के संयोजक डॉ इंद्रेश कुमार की राजधानी में हाेने वाली बैठक एवं कार्यक्रम की तैयारी चल रही है।
उन्होंने कहा कि सोमवार 21 अप्रैल को आलमबाग के श्री शिव शांति संत आसुदा राम आश्रम में प्रातः 11 बजे के करीब वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार का आगमन होगा। जहां पर वे अपनी बातों को रखेंगे। कार्यक्रम में आश्रम के पदेन संत साई चाण्डूराम साहिब का पावन सानिध्य प्राप्त होगा।