Chennai: तमिलनाडु के कांचीपुरम (Kanchipuram) स्थित कांची कामकोटि मठ (Kanchi Kamakoti Math) के शंकराचार्य ने घोषणा की है कि राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा (Dignity of life) के अवसर पर काशी की यज्ञशाला में 40 दिनों की विशेष पूजा (special puja) का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी के कार्यक्रम के साथ यह पूजा शुरू होगी और अगले 40 दिनों तक जारी रहेगी। तमिलनाडु के कांचीपुरम में कांची कामकोटि मठ (Kanchi Kamakoti Math) के शंकराचार्य विजयेंद्र सारस्वती स्वामीगल (Shankaracharya Vijayendra Saraswati Swamigal) ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। हमारे काशी स्थित यज्ञशाला में भी इस मौके पर 40 दिनों की विशेष पूजा की जाएगी, जो राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ शुरू होगी। पूजा वैदिक विद्वानों की मार्गदर्शन में होगी। 100 से ज्यादा पुजारी इस दौरान पूजा और हवन करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) देशभर में तीर्थस्थलों के विकास को बढ़ावा दे रहे हैं। उनके नेतृत्व में केदारनाथ (Kedarnath) और काशी विश्वनाथ मंदिरों (Kashi Vishwanath Temples) का विस्तार हुआ है। राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की देश भर में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।