Thiruvananthapuram: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक महिला डॉक्टर ने शादी टूटने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। 26 वर्षीय डॉक्टर शहाना के प्रेमी ने शादी करने के लिए दहेज में 150 ग्राम सोना, 15 एकड़ जमीन और बीएमडब्ल्यू कार की डिमांड की थी, जो डॉक्टर के परिवारवाले पूरा करने में असमर्थ थी। दहेज नहीं मिलने से प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया जिसके सदमे में लड़की ने आत्महत्या कर ली। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने डॉ. शहाना की मौत की जांच के आदेश दिये हैं। मृतक डॉ. शहाना तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग (surgery department) से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थीं। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट में लिखा था- हर कोई केवल पैसा चाहता है।
ये भी पढ़ें : –रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना सीएम के रूप में ली शपथ, दो महिला सहित 10 मंत्रियों ने भी ली शपथ, देखें लिस्ट
स्थानीय खबरों की मानें तो डॉ. शहाना डॉ. ईए रूवैस के साथ रिलेशनशिप में थीं और दोनों शादी करना चाहते थे। डॉ. शहाना के परिवार ने आरोप लगाया है कि डॉ. रुवैस के परिवार ने दहेज में 150 ग्राम सोना, 15 एकड़ जमीन और एक बीएमडब्ल्यू कार की मांग की थी। जब डॉ. शहाना के परिवार ने कहा कि वे मांग पूरी नहीं कर सकते, तो उसके प्रेमी के परिवार ने शादी रद्द कर दी। इससे शहाना सदमे में आकर आत्महत्या कर ली।