नई दिल्ली। शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। दो दिन की कड़ी पूछताछ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को ईडी का एक दल सिसोदिया से पूछताछ करने जेल पहुंचा।
बताया जा रहा है कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) के तहत घोटाले में साउथ ग्रुप की तरफ से दी गई 100 करोड़ रुपए की किकबैक के तार सिसोदिया से लिंक कर रहे थे। करीब 8 घंटे तक ईडी के तीखे सवालों का सिसोदिया सामना करते रहे। जवाब संतोषजनक न मिलने पर ईडी ने उन्हें गिरफ्तारी कर लिया।
बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। सिसोदिया पर आरोप था कि पालिसी ड्राफ्ट करते वक़्त करीब 14 मोबाइल फोन और सिम कार्ड इस्तेमाल कर नष्ट किए, लेकिन इसके बारे में जवाब पूछे जाने पर सिसोदिया संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। ईडी ने इस बात का जिक्र ने अपनी चार्जशीट में भी किया था।
करीब सात फोन सिसोदिया ने अपने पीएस देवेंद्र शर्मा के जरिए भी खरीदे थे, जिसको लेकर सीबीआई देवेंद्र से पूछताछ कर चुकी है।