डेहरी आन सोन । सोन तटीय इलाके में बालू खनन से हो रहे राष्ट्रीय राजमार्ग,स्टेट हाईवे समेत सभी सड़कों पर जाम की समस्या का निराकरण को सोन एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा।इस प्रस्तावित एक्सप्रेस वे को कोलकाता वाराणसी एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा।भोजपुर के तरारी विधानसभा के युवा भाजपा विधायक विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय ने अपने जनस्थली डेहरी में अपने पहले प्रेस वार्ता में उक्त बाते कही ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल उन्हें यह भरोसा दिया है। सोन नदी में बालू के उत्खनन से सासाराम,डेहरी,भोजपुर ,अरवल की सड़को पर नियमित जाम से लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया।उन्हें बताया गया कि सड़को की जाम से एक ओर यातायात प्रभावित हो रहा है। सोन एक्सप्रेस वे निर्माण से नियमित जाम से मुक्ति मिलेगी। प्रदूषण थमेगा।जिले के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा और नए रोजगार सृजित होंगे। इसे रोहतास जिले में कोलकाता वाराणसी एक्सप्रेस वे जोड़ने का सुझाव भी दिया है।
यह भी पढ़े : विश्व पुस्तक मेले में पीएम युवा 2.0 के 41 पुस्तकों का विमोचन
मुख्यमंत्री इस प्रस्ताव से सहमत हो गए है।उन्होंने मुख्य सचिव और विकास आयुक्त से इसका प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है ताकि केंद्र से इसकी मांग की जा सके।कहा कि राज्य सरकार के प्रस्ताव भेजने के बाद वे भी सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मिलेंगे।
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान उनके सभी गांव के दरवाजे तक पहुंचने से आमजनों की कठिनाइयों से रूबरू हुआ।सरकार के किसानों,गरीबों ,अल्पसंख्यकों ,युवाओं के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचना जन प्रतिनिधियों का काम है।उन्होंने अपने तरारी विधान सभा क्षेत्र के तरारी,पिरो और सहार में जन निवारण केंद्र खोलकर आम जनों तक सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य शुरू किया है।लोगो को योजनाओं के प्रति जागरूक करने और लाभ दिलाने का कार्य के लिए लोग नियमित लोग पहुंच रहे है।
एक प्रश्न के जवाब में कहा कि विपक्ष जातिवाद और अफवाहों को फैलाना काम है।मोदी और नीतीश जी का कोई जोड़ अभी नहीं है।सीएम नीतीश ने बिहार के लिए बजट में केंद्रीय राशि दिलाने में बड़ा योगदान है ।वे बिहार के चहुमुखी विकास को समर्पित है।