Sonipat: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Transport Minister Moolchand Sharma) ने शुक्रवार को जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के एजेंडा में शामिल 12 में से आठ शिकायतों का समाधान किया। बाकी चार शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
लघु सचिवालय में शुक्रवार को जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में जाहरी के बलवान ने हांडा अस्पताल के विरूद्घ शिकायत दी थी कि आयुष्मान कार्ड के बावजूद उनका उपचार नहीं किया गया। सिविल सर्जन को सभी अस्पतालों में बोर्ड लगवाएं कि किस अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत किस उपचार की सुविधा दी जा रही है। गोपाल नगर की प्रकाशी देवी ने बिजली बिल को माफ करवाने यूएचबीवीएन के संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की, रायपुर के चांदराम ने तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत दी, सेक्टर-5 रोहिणी दिल्ली की त्रिपता मल्होत्रा ने टीडीआई कुंडली क्लब मेंबरशिप की सिक्योरिटी संबंधी शिकायत दी, जिसके समाधान के लिए परिवहन मंत्री ने टीडीआई कंपनी के पदाधिकारियों को बैठक मेंं बुलाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : –नवाचार, रचनात्मकता और आजीवन सीखने की भावना होनी चाहिए विद्यार्थियों में : हरिचंदन
लाठ गांव की भतेरी देवी ने जबर्दस्ती कब्जा करने की शिकायत दी, जिसके पूर्ण समाधान के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया। समिति सदस्य रविंद्र दिलावर ने कमासपुर स्थित नंदीशाला की जांच के साथ उचित रखरखाव की मांग की मामला निगमायुक्त को सौंपा। समिति सदस्य देवेंद्र वर्मा ने गंज बाजार क्षेत्र में स्कूल-कालेजों की छात्राओं को असामाजिक तत्वों की छेडख़ानी से संरक्षित करने के लिए पुलिस गशत बढ़ाने की मांग की, तो डीसीपी को निर्देश दिए। प्राथमिकता के आधार पर जन समस्याओं की सुनवाई कर समाधान सुनिश्चित किया जाता है।