रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग की संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए आज से ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत हो गयी।
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च की रात 11.45 बजे तक है। परीक्षा शुल्क का भुगतान 16 मार्च की रात 11.45 बजे तक होगा।यह संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा एक साथ चार वर्षों वर्ष 2017, वर्ष 2018, वर्ष 2019 तथा वर्ष 2020 तक के लिए होगी।
इसकी प्रारंभिक परीक्षा दो मई को संभावित है, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। सितंबर माह के चौथे सप्ताह से मुख्य परीक्षा शुरू होगी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा हाल ही में गठित संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा नियमावली के प्रावधानों के तहत होगी।इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक योग्यता स्नातक तक होना है।
पुरुष या महिला अभ्यर्थी जिनके एक से अधिक जीवित पत्नी या पति हैं वे इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होंगे। गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश पर जेपीएससी ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए शुल्क घटा दिया है। परीक्षा शुल्क के रूप में 600 रुपये की बजाए महज 100 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी और आदिम जनजाति के अभ्यर्थियों को 150 रुपये की जगह 50 रुपये ही देने होंगे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now