Faridabad: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Krishna Pal Gurjar) ने बुधवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) मिलकर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के रेल यात्रियों की मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उन्होंने मांग रखी कि कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के दिशा-निर्देशों के चलते कुछ दैनिक रेलगाडियों को बंद कर दिया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi)के मार्गदर्शन और कोरोना योद्धाओं के सतत प्रयासों से भारत ने इस महामारी पर वर्तमान में काबू पा लिया है और जन-जीवन फिर से सामान्य हो गया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बहुत संख्या में स्कूल-कालेजों में पढ़ने वाले छात्र, श्रमिक, वेतनभोगी, सरकारी और प्राइवेट नौकरी पेशा कर्मचारी, व्यापारी व अन्य यात्रीगण कई कारणों से दिल्ली आते-जाते रहते हैं।
ये भी पढ़ें : –शिवलिंग हटाने का फैसला लिखते वक्त अचानक बेहोश हुए असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जज के उड़े होश
यहां रेल गाड़ियों का परिचालन सही ढंग से न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे वाहनों से यात्रा करने पर इनकी यात्रा काफी खर्चिली हो गई है और दैनिक यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में काफी समय भी लगता है। उन्होंने कहा कि कम ट्रेनों के चलने के कारण और यात्रियों की अधिकता के चलते यात्री अपने जीवन को खतरे में डालकर ट्रेनों में सफर कर रहे हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की रीढ़ मानी जाने वाली ई.एम.यू. रेलगाड़ियां जो पहले की तुलना में बहुत कम चल रही है, उनको पुन: चालू किया जाए। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के सामने दिल्ली-भोपाल शताब्दी का ठहराव फरीदाबाद स्टेशन पर करवाने, वंदे भारत रेल संख्या (20172) हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति (हबीबगंज) का ठहराव फरीदाबाद स्टेशन पर करवाने, क्षेत्र की जनसंख्या को देखते हुए वर्तमान में चलने वाली सभी ई.एम.यू. गाडियों में यात्री डिब्बों के संख्या बढ़ाकर 20 डिब्बे किए जाने, पलवल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद व आसपास की विशाल जनसंख्या वाले इस रूट पर कोई मेल/एक्सप्रेस की नई सुविधा देहरादून एक्सप्रेस का ठहराव पलवल, बल्लभगढ़ स्टेशन पर खत्म कर दिया है, तूफान एक्सप्रेस व जनता एक्सप्रेस अभी तक पुन: शुरू करवाने सहित अन्य ट्रेनों के ठहराव व शुरू करवाने की मांगें रखी।