स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग : केंद्रीय अध्यक्ष नागेश्वर मेहता की अध्यक्षता में जे पी एम अस्पताल हजारीबाग में खतियानी परिवार का आक्समिक बैठक सम्पन्न हुआ।बैठक में निर्णय लिया गया कि खतियानी महा जुटान द्वारा आयोजित बदलाव संकल्प कार्यक्रम जो दिनांक 16/7/23 को गांधी मैदान हजारीबाग में सुनिश्चित है उसका खतियानी परिवार झारखंड तन मन धन से समर्थन करेंगे।सर्वविदित है कि स्थानीय नियोजन नीति को झारखंड में लागु करवाने के लिए खतियानी परिवार झारखंड राज्य अलग बनने से लेकर आज तक अनवरत संघर्षरत है परन्तु स्थानीय नियोजन नीति झारखंड में लागू नहीं हो पाया इसके लिए परिवार चिंतित हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे झारखंड में स्थानीयता की सोच रखनेवाले तथा झारखंड की माटी , जल जंगल जमीन बचाव हेतु कार्य कर रहे तमाम संगठनों के साथ एक दूसरे का सहयोग कर हीं अपने मुहिम में सफल हो सकते हैं।इसी मुहिम के तहत रणनीति बनाने हेतु तथा झारखंडी भाई बंधुओं को जागरूक करने के लिए उक्त कार्यक्रम आयोजित है।आप तमाम खतियानी परिवार भाई बन्धुओं, माताएं बहनें, युवा युवतियों से झारखंडी जोहार सहित आग्रह है कि दिनांक 16/7/23 के 11 बजे गांधी मैदान पहुंच कर बदलाव संकल्प सभा को सफल बनाने में कोई कोर कसर न छोड़ें।बैठक में खतियानी परिवार के महासचिव मो हकीम, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ ए के मेहता, अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष शंभू कुमार केन्द्रीय उपाध्यक्ष अजय मेहता , सचिव डा भुनेश्वर महतो , संरक्षक डॉ सी पी दांगी , प्रवक्ता डॉ सुरेन्द्र कुमार, प्रदेश सचिव समता दैनिक दल,श्रवण कुमार रवि कोषाध्यक्ष,जिला अध्यक्ष दीपक मेहता, संरक्षक रीता देवी,हंजला हाश्मी बिन्दु देबी,
नीलम मेहता, कविता मेहता, अनवरहुसैन ,मो असलम ,विजय ओझा , बाबू भाई विद्रोही , द्वारिका साव , नगीना सिंह , विजय यादव, राजेन्द्र स्वर्णकार आदि शामिल थे तथा उक्त लोगों से निर्णय हेतु टेलीफोनिक सम्पर्क कर सहमति लिया गया।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now