बड़कागांव
बड़कागांव कार निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर ने एनटीपीसी आईटीआई में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के तहत कुल 91 छात्रों में 57 छात्रों का चयन सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट के लिए किया। फिटर के 15 छात्र इलेक्ट्रीशियन के 25 छात्र एवं वेल्डर के 17 छात्र शामिल है l सुजुकी मोटर द्वारा 2.8 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर छात्रों का चयन किया गया, सुजुकी मोटर द्वारा पीएफ, ईएसआईसी, मेडिक्लेम, आवास ,अटेंडेंस बोनस एवं अन्य कई भत्ते भी शामिल है l एनटीपीसी आईटीआई में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव का उद्घाटन एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन् परियोजना के महाप्रबंधक पंकज ध्यानी एवं उप महाप्रबंधक एसके सेनापति द्वारा सुजुकी मोटर के मानव संसाधन विभाग के प्रबंधक दीपक कुमार झा को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया l छात्र को संबोधन करते हुए पंकज ध्यानी ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य में आगे बढ़ाने एवं कड़ी मेहनत करने की बात कही एवं यह भी कहा कि सभी छात्रों को अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकाल कर कार्य करने की जरूरत हैl ताकि वह अपना भविष्य बना सके और देश दुनिया के घटना चक्र को समझ सके l
मौके पर उपस्थित एसके सेनापति ने छात्रों को आईटीआई में प्राप्त तकनीकी शिक्षा का उपयोग सुजुकी मोटर में जाकर कार्य कर और भी अपने स्किल को बढ़ाने की बात कहीl प्लेसमेंट ड्राइव के उद्घाटन समारोह में संस्थान के प्राचार्य मिथिलेश उपाध्याय ने सुजुकी मोटर कि मानव संसाधन विभाग को धन्यवाद दिया एवं कुशल छात्रों को सुजुकी मोटर में ज्यादा से ज्यादा छात्रों के चयन करने का आग्रह कियाl मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के समय आईटीआई संस्थान के सभी छात्र एवं शिक्षक उपस्थित थेl मौके पर प्रदीप कुमार, तरुण रंजन ,संदीप मौर्य, इरफान अंसारी, शाहिद अख्तर, संजीत, प्रदीप ,अमरेश कुमार, विकास कुमार ,उपेंद्र कुमार, सुनील कुमार,उपस्थित थेl