Hazaribagh। लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडई कलां में हर रविवार को सत्संग के बहाने चंगाई सभा आयोजित की जा रही है। शनिवार को जबरदस्ती धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया, जिसमें विरोध करने पर मतांतरण में शामिल लोगों ने पूरे परिवार के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में विरोध करने वाला युवक घायल हो गया और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने करवा चौथ के महापर्व पर माताओं-बहनों को दी शुभकामनाएं मंडईकलां निवासी प्रभु कुमार ने लोहसिंघना थाना में आवेदन देकर शीला देवी, सचिन कुमार दास, दिनेश रविदास, रिक्की कुमार दास सहित अन्य पर धर्मांतरण नहीं करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।…
© STDigital. Designed by Forever Infotech.