डेहरी आन सोन। बिहार का विकास टप्पू व पप्पू नही कर सकते। आज जिस सड़क पर विपक्ष के लोग बाइक रैली निकाल सकते वह सड़क भी पीएम व सीएम नीतीश कुमार की देन है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को कैनाल रोड स्थित ई लल्लन सिंह स्पोर्टिंग क्लब मैदान में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते उक्त बातें कही ।
यह भी पढ़े : लोकतंत्र हमारा अधिकार ही नहीं ,दायित्व भी है, पहले मतदान फिर जलपान : नीतीश कुमार
उन्होंने कहा कि यहां जितने भी उद्योग यहां बंद हुए ,रोजगार के साधन कम हुए उन सब को नए सिरे से एनडीए सरकार शुरू करेगी । उन्होंने कहा कि आज बिहार में जितना विकास हुआ, फ्लाई ओवर बने, कॉलेज बने,एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन ,एम्स बने यह पीएम मोदी जी और नीतीश कुमार की सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और बिहार में तो दिल और आत्मा का संबंध है।बिहार के विकास से दिल्ली का दिल खुश होता है।
उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी विजयी बनाये ताकि वे आपकी आवाज को सदन तक पहुचायेगे।इन पर कोई एक दाग नही है।विपक्ष के प्रत्यशी भ्रष्टाचार में डूबे हुए है ।उनको सभी जानते है । इसके लोजपा आर के सांसद व पार्टी के प्रभारी अरुण कुमार ने कहा कि आरा की सभा मे पीएम नरेंद्र मोदी ने डालमियानगर में रेल कारखाना लगाने का भरोसा दिया है।डालमियानगर में रेल कारखाना निश्चित लगेगा ।



