पूर्वी चंपारण। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के गायघाट हाई स्कूल प्रांगण में बुधवार को बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हरसिद्धि से राजद प्रत्याशी राजेंद्र कुमार राम के पक्ष में सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो सबसे पहले मैं हर एक परिवार में सरकारी नौकरी दूंगा, माई बहन योजना के तहत महिलाओं के खाते में सीधे 25000 मिलेगा।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट
तेजस्वी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक तेजस्वी यादव को रोकने के लिए केंद्र की सरकार ने पूरी ताकत झोंक दिया है,बिहार चुनाव में केंद्र सरकार ने 30 हेलीकॉप्टर से जगह-जगह नेताओ को उतार कर सभाएं कर रही है, इसके विरोध में मैं अपना एक हेलीकॉप्टर से सब का जवाब दे रहा हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनना तय है, इसलिए आप सभी लोग राजेंद्र कुमार राम को वोट देकर भारी मतों विजय बनाएं। उन्होंने कहा कि विपक्ष लगातार अपने कूटनीति से हमको घेरने का प्रयास कर रही है, लेकिन मैं लालू का लाल किसी से घिरने वाला नहीं हूं। मैं अपने बलबूते पर सरकार बनाऊंगा और सरकार बनते ही विकास की गति बिहार में तेज होगी।
उन्होंने कहा कि अब युवाओं को बाहर काम करने नहीं जाने होंगे, सरकार बनते बिहार में कारखाने लगाए जाएंगे ,शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया जाएगा, उन्होंने यह भी कहा कि सभी परिवार का 5 लाख का बीमा मुफ्त में किया जाएगा। साथ ही हर महिलाओं के खाते में 25000 दिया जाएगा, वहीं राजद प्रत्याशी राजेंद्र कुमार राम ने कहा कि मैं लोगों के सुख-दुख में चुनाव हारने के बाद भी काम आया हूं। इसलिए मैं अपने लोगों से हाथ जोड़कर अपील कर रहा हूं कि मुझे वोट देकर विजयी बनाएं और अपने बेटा को नेता चुने, मैं हरसिद्धि का बेटा हूं कोई नेता नहीं, मैं बेटा बनकर काम करूंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के लिए तेजस्वी सरकार बड़ी-बड़ी योजना लाकर युवाओं को रोजगार देने के लिए सार्थक पहल करेगी।
इस दौरान जंग बहादुर कुशवाहा रालोसपा छोड़कर अपने सैकड़ो सहयोगियों के साथ तेजस्वी यादव के सामने राजद में शामिल हुए। पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद कुशवाहा के पुत्र नागार्जुन कुशवाहा भी राजद की सदस्यता ली। सभा को पूर्व विधायक राजेश कुशवाहा जिला बिहार विधानसभा चुनाव प्रभारी नयन कुशवाहा रवि मस्कारा मुन्ना कुशवाहा, बसंत पासवान, कन्हैया पाल, मोहनलाल सहनी, राजदेव यादव , हरेंद्र बैठा इत्यादि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता तथा संचालन कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष नेयाज अहमद खान ने किया। मौके पर मुन्ना कुशवाहा, जगत नारायण सिंह, सुभाष कुशवाहा, पूर्व प्रमुख मोहम्मद कासिम, भागीरथ कुशवाहा, मुखिया पति संतोष कुमार, जिप पति राजेंद्र यादव, प्रदीप यादव, शैलेन्द्र ठाकुर, सुरेश दास, हसन मियां, नरेश राम सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।



