पटना। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी (Deputy Chief Minister Tejashwi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मिली राहत को उनके द्वारा लड़ी गई लड़ाई की जीत बताते हुए कहा कि इससे साबित हुआ है कि जो लड़ेगा वही जीतेगा, जो डरेगा वह हारेगा। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) के साथ शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे।
ये भी पढ़ें : – जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना ऐतिहासिक फैसला, देश-प्रदेश वासियों को बधाई : योगी आदित्यनाथ
पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर न्यायालय का जो फैसला आया है वह स्वागत योग्य है। साथ ही इससे यह साबित हुआ है कि विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : –फ्लाइट आसमान में हो गई खराब, 180 यात्रियों को लेकर आ रही थी रांची
दरअसल, राहुल गांधी ने कोर्ट से राहत मिलने के बाद शुक्रवार शाम दिल्ली में लालू यादव (Lalu Yadav) के घर पर उनसे मुलाकात की थी। राहुल से मुलाकात के अगले दिन पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने राहुल गांधी की जीत को विपक्ष के लिए खास बताया है।