Chandigarh: पंजाब सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्परों की वर्दी को लेकर एक अनोखा फैसला लिया है। अब आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर अपनी सेवाएं देते समय गुलाबी और आसमानी रंग सहित लाल रंग का आईसीडीएस (ICDS) लोगो लगाएंगे।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljeet Kaur) ने कहा कि राज्य सरकार ने आंगनबाडी वर्कर्स के लिए गुलाबी (बेबी पिंक) एप्रन के साथ लाल रंग का आईसीडीएस लॉगो और हेल्परों के लिए आसमानी (स्काई ब्लू) एप्रन के साथ लाल रंग का आईसीडीएस लोगो लगाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : –
Raipur : मंत्री मरकाम ने ली विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक
उन्होंने कहा कि इससे आंगनबाडी वर्कर्सऔर हेल्परों की पहचान आसानी से हो सकेगी, साथ ही उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में भी सुधार होगा। मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र जारी कर राज्य सरकार के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।