धनबाद। वासेपुर सिटी स्कूल के समीप रहनेवाले शमशाद आलम के घर पर मंगलवार देर रात बमबाजी की घटना घटी है। अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। इस संबंध में बुधवार को शमशाद ने मामले की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय भूली ओपी पुलिस को मौके से एक जिंदा बम बरामद हुआ है।
Breaking: झारखंड सरकार ने दे दिया रामनवमीं जुलूस का परमिशन, देखें! डिटेल
शमशाद का कहना है कि देर रात बमबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फ़रार हो गए। पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक जिंदा बम भी मिला, जिसे पुलिस ने पानी मे डालकर रख दिया है। शमशाद ने बताया कि उसके ससुराल वालों के द्वारा बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है।ससुराल के लोग उनकी पत्नी को जबरन तालाक देने का दबाव बना रहे है। इसके कारण ससुराल पक्ष के लोग दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
ससुराल पक्ष के लोगों के साथ रामगढ़ कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। रामगढ़ के बरकाकाना में शमशाद का ससुराल है। शमशाद ने बताया कि पिछले आठ तारीख को रामगढ़ कोर्ट में मुकदमे की तारीख थी। आठ तारीख को रामगढ़ कोर्ट में उपस्थित हुए थे। कोर्ट से बाहर निकलने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा बर्बाद करने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद देर रात ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। शमशाद ने पुलिस से सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।
वहीं भूली ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि देर रात बमबाजी की सूचना मिली थी। घटना स्थल से जिंदा बम बरामद किया गया है। पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।