Country Border: अगर आपसे कोई कहे कि दो देशों की सीमा उसके घर के बीच से होकर गुजरती है, तो शायद पहली बार में आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन ये बात सच है. जी हां, यूरोप का बार्ले शहर (Baarle Town) एक ऐसी ही अनोखी जगह है जहां आप एक देश में नाश्ता बना सकते हैं तो दूसरे देश में जाकर उसे खा सकते हैं. यही नहीं आप एक कदम चलकर ही दूसरे देश में जा सकते हैं. आइए जानते हैं दिलचस्प किस्सा..
इसे भी पढ़ें- आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!
इसे भी पढ़ें- अब नहीं होगी जंग? यूक्रेन बॉर्डर से रूसी सैन्य टुकड़ियों की वापसी शुरू; जानें कैसे रुका सबसे बड़ा विश्वयुद्ध
इसे भी पढ़ें-DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…
इसे भी पढ़ें-Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
इसे भी पढ़ें-Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?
इसे भी पढ़ें-17 फरवरी से शुरू फाल्गुन माह, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
इसे भी देखें- रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम
इसे भी पढ़ें- ‘पापा आप के राज में कोई खुश नहीं रह सकता’…. लिख 11वीं मंजिल से कूदी फैशन डिजाइनर
दरअसल, Baarle शहर दो देशों- नीदरलैंड और बेल्जियम (Belgium–Netherlands) की सीमाओं के बीच बसा है. इन दो देशों की सीमाएं Baarle शहर में स्थित कई घरों के बीच से गुजरती हैं. जिसके चलते यहां के लोगों का एक कदम नीदरलैंड में हो सकता है तो दूसरा कदम बेल्जियम में.
एक पल में पहुंच जाएंगे दूसरे देश!
कुल मिलाकर Baarle निवासी एक पल में एक देश से दूसरे देश पहुंच सकते हैं, क्योंकि दो देशों की सीमाएं तो उनके घर के बीचो-बीच से निकलती है. यहां स्थित कई सारे सामुदायिक भवन, रेस्टोरेंट, कैफे हाउस आदि का आधा हिस्सा नीदरलैंड में है तो आधा बेल्जियम में.
सफेद क्रॉस से बना बॉर्डर
Baarle शहर का कुछ भाग Netherlands के पास और कुछ हिस्सा Belgium के पास है. नीदरलैंड के पास वाले भाग को Baarle-Nassau के नाम से जाना जाता है, जबकि बेल्जियम के पास वाले हिस्से को Baarle-Hertog कहा जाता है. सीमा रेखा को एक सफेद क्रॉस बनाकर चिह्नित किया गया है.
कई घरों, दुकानों, रेस्त्रां के भीतर भी सफेद क्रॉस लगा है. कई घरों में तो बेड सफेद क्रॉस के ऊपर है, यानी करवट बदलते ही Baarle निवासी दूसरे देश पहुंच सकते हैं.
Deutsche Welle के मुताबिक, इस Baarle शहर में हर चीज दो हैं. जैसे शहर के दो नाम हैं, नगर पालिका और डाकघर भी दो हैं. हालांकि, इन सब को कंट्रोल एक ही समिति करती है. अपने इसी अनोखेपन और दिलचस्प बॉर्डर के चलते ये शहर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. दुनियाभर से पर्यटक इसे देखने आते हैं और अनोखे बॉर्डर पर खड़े होकर तस्वीरें भी खिंचवाते हैं.