Raipur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) आज विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन छह हजार 31 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश करेंगे। यह जानकारी विधानसभा सचिवालय की बुधवार के लिए जारी कार्यसूची में दी गई है। अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए तीन घंटे का समय तय किया गया है। भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव को भी कार्यसूची में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें : –
कार्यसूची के अनुसार सहकारिता मंत्री राज्य अंतव्यवसाय सहकारिता वित्त एवं विकास निगम का प्रतिवेदन तथा मंत्री मोहम्मद अकबर ग्राम निवेश अधिनियम की अधिसूचना पटल पर रखेंगे। मंत्री अनिला भेड़िया दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की अधिसूचना और जयसिंह अग्रवाल आवंटित कृषि भूमि भूस्वामी अधिकार अधिनियम पटल पर रखेंगे।