New Delhi : मोदी सरकार (Modi government) के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर फरवरी के दूसरे सप्ताह तक चलेगा। सूत्रों की मानें तो संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा जो 9 फरवरी तक चलेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) संसद के दोनों सदनों को 31 जनवरी को संबोधित करेंगी। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। संसद का यह बजट सत्र मोदी सरकार के दूसरा कार्यकाल का आखिरी सत्र होगा।
सूत्रों की मानें तो आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार इस अंतरिम बजट में महिलाओं और किसानों से जुड़े बड़े ऐलान कर सकती है। वहीं, किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि को दोगुना करने का प्रस्ताव ला सकती है। फिलहाल सरकार के एजेंडे में कोई बड़ा विधायी कार्य नहीं है। इससे पहले बीते साल चार दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था, जोकि तय समय से एक दिन पहले ही समाप्त हो गया था।
सत्र के दौरान एक अप्रत्यशित घटना ने संसद की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिये थे। जब दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक सांसदों की बेंच पर पहुंच गये पीली गैस भी छोड़ दी थी। हालांकि, सांसदों ने उन युवकों को पकड़कर सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया था। इस घटना के बाद विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से संसद में बयान देने की मांग कर विरोध करते रहे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति ने कई विपक्षी सांसदों को असंसदीय व्यवहार के कारण निलंबित कर दिया था।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now