स्वदेश संवाददाता
बड़कागांव। प्रखंड के डाड़ी कला स्थित कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति कार्यालय में समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य अतिथि अंकित राज उर्फ सुमित ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अंकित राज ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार कंपनी को देना ही होगा। वहीं आज मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे। जबकि राज्य के मुख्यमंत्री का साफ तौर पर निर्देश जारी है कि किसी भी कंपनी सरकारी हो या गैर सरकारी स्थानीय को 75 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा बावजूद इसके कंपनी अपनी मनमानी कर रही है। जब से यहां कंपनी स्थापित हुई है यहां के स्थानीय लोगों को हमेशा नजरअंदाज करते आई है अब कंपनी की मनमानी नहीं चलेगी स्थानीय विस्थापितों एवं प्रभावितों को 75 प्रतिशत रोजगार कंपनी को उपलब्ध कराना ही होगा। समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखे। मौके पर समिति के अध्यक्ष फयूम अंसारी, सचिव शमीम अहमद, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार रजक, प्रवक्ता कृष्णा राम, नेमधारी राम, कुलेश्वर राम, पंकज कुमार, पदुम साव, चंद्रिका साव, मसकुर आलम, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद जमाल अंसारी, अब्दुल जब्बार, मो० ताहिर, निर्मल राम, मुबारक हुसैन, बबलू कुमार, कमल साव, सुरेंद्र राम, कुलदीप महतो, घनश्याम कुमार, अजय कुमार दास, चंद्रदीप, राजेश कुमार, सूरज कुमार, कृष्ण कुमार प्रजापति, मनोज कुमार, शाहिद अंसारी, मोहम्मद शाह जहां, राजकुमार, विनोद कुमार, दामोदर कुमार, असगर अली के अलावा सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now