बगहा।राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला के तमाम अधिकारी शुक्रवार को वाल्मीकि नगर के ठाडी गांव पहुंचे। जहां ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया।
पंडाल मंच टेंट आंगनबाड़ी केंद्र सतत जीवकोपार्जन के अंतर्गत ठाडी गांव के 4 लाभार्थियों के लिए बकरी सेड बनाया जा रहा है। यह जानकारी प्रखंड बगहा 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) संजीव राय ने दी। वाल्मीकि नगर स्थित बाल विद्या केंद्र मध्य विद्यालय वाल्मीकि नगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठाड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा, नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय (हाई स्कूल) वाल्मीकि नगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर हवाई अड्डा आदि विद्यालयों का रंग रोगन के साथ मरम्मत का कार्य जोर- शोर से चल रहा है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर स-समय कार्य करने का निर्देश दिया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक मनोज कुमार एवं ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन विश्वजीत भारती के द्वारा चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।