Lucknow: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) ने शुक्रवार को वार मेमोरियल सूर्या सभागार, मध्य कमान कैंट में वीर नारियों को सम्मानित किया। शहीदों की स्मृति में राज्यपाल ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल ने महिलाओं में कैंसर से बचाव हेतु कमांड अस्पताल लखनऊ के मैमोग्राफी केंद्र का ई-लोकार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल ने 29 वीर शहीदों की पत्नियों, माताओं-वीर नारियों को अंग वस्त्र एवं सम्मान राशि के रूप में प्रत्येक को रुपये 11 हजार के चेक प्रदान किए। राज्यपाल ने वीर नारियों से संवाद कर उनके स्वस्थ, सफल व दीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि मां भारती के महान सपूत शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि ही वीर नारी शक्ति का वास्तविक सम्मान है। इसी क्रम में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशभर में वृहद स्तर पर ‘मेरी माटी-मेरा देश‘ अभियान के अंतर्गत आयोजित अमृत कलश यात्रा, हर घर तिरंगा अभियान के साथ हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों, वीर सपूतों के स्मरण की विशेष चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा करते हुए वीर गति को प्राप्त कर जाते हैं, उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
ये भी पढ़ें : –आजादी का अमृत महोत्सव: लोक गाथाओं में दर्ज है अमर शहीदों की स्मृतियां
अपने संबोधन में राज्यपाल ने सन् 1962, 1965, 1971 के युद्ध, ऑपरेशन कारगिल, गलवान घाटी की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सभी चुनौतियों का हमारे सैनिकों ने न केवल डटकर सामना किया, बल्कि विजय की परम्परा को भी जारी रखा। हमारा राष्ट्र उनका सदैव ऋणी और कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने शहीद वीर सैनिक तथा उनके परिवार को देश की धरोहर बताते हुए कहा कि इनकी देखभाल की जिम्मेदारी देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।
इस अवसर पर सेन्ट्रल कमांड के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमनी ने राज्यपाल की उपस्थिति को प्रेरणादायी बताया व नारी सशक्तिकरण को भारतीय सेना की संस्कृति बताया।