अररिया। फारबिसगंज में निकले महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस जब दरभंगिया टोला बड़ी मस्जिद होकर गुजरी तो बड़ी मस्जिद के इमाम सहित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारगी का संदेश देते हुए जुलूस का अभिवादन किया।बड़ी मस्जिद के इमाम ने जुलूस की अगुवाई कर रहे श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी के महंत पंडित अर्जुन दूबे और पंडित शशिभूषण दूबे का स्वागत माला पहनाकर किया और गले मिलकर भाईचारगी का संदेश दिया।
यह भी पढ़े : बिहार के नालंदा में 20 फिट गहरे गड्ढे में कार पलटी, तीन की मौत
फारबिसगंज में निकलने वाली महावीरी झंडा शोभा यात्रा जुलूस का सबसे बड़ा प्रशासनिक सिरदर्द मुस्लिम की घनी बस्ती वाले इलाके से सुरक्षित निकलने का रहता है।मगर रविवार को शोभायात्रा में न केवल हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे का संदेश था बल्कि यह खुलकर इस बात का खुलासा हुआ कि हम एक हैं और भविष्य में भी एक रहेंगे। जैसे ही जुलूस के आगे चल रहे महंत पंडित अर्जुन दूबे और पंडित शशिभूषण दूबे की गाड़ी दरभंगिया बस्ती स्थित बड़ी मस्जिद के पास पहुंची।बड़ी संख्या में वहां के मुस्लिम युवक शोभा यात्रा के सत्कार में जुट गये। शाहजहां शाद,नसीम और इलियास मंसूरी के अलावा वाहिद अंसारी,इजहार अंसारी ने जुलूस में शामिल लोगों से गले मिलकर इन्हें मालाओं से लाद दिया।जुलूस की अगुवाई कर रहे प्रमुख लोगों को अंग वस्त्र प्रदान किया गया।