Dehradun: भारतीय किसान संघ रुड़की के पदाधिकारियों ने पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी के नेतृत्व में कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) से शनिवार को मुलाकात की। इस दौरान मंत्री को अतिवृष्टि के कारण हुई फसलों के नुकसान के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से भारी हानि के कारण आपदा घोषित करना और पीड़ितों की सहायता के संबंध में मंत्री से अनुरोध किया। इस पर मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक भरोसा देते हुए शीघ्र मामले में कार्यवाही का भरोसा दिलाया। हरिद्वार जनपद के कृषि अधिकारी को मामले का संज्ञान लेने और उसके समाधान के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : –
हिमाचल में आपदा के बीच बचाव अभियान पूरा, 70 हज़ार पर्यटकों को सुरक्षित निकाला : मुख्यमंत्री सुक्खू
मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों की भारी बारिश के कारण प्रदेश में आज जनमानस के साथ ही किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस कठिन समय में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। अभी तक के कुल आंकलन के अनुसार हार्टीकल्चर की दृष्टि से हरिद्वार जिले को सर्वाधिक नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि बीमा से आच्छादित किसानों को बीमा कम्पनी की ओर से मुआवजा दिया जाएगा। जो किसान बीमा से आच्छादित नहीं हैं उन्हें भारत सरकार के तय मानकों के आधार पर मुआवजा दिया जायेगा।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, मेनपाल सिंह, सुरेश चौधरी, सूर्यकांत सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।