पटना। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि जी-20 की बैठक में राष्ट्रपति ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रात्रिभोज में आमंत्रित किया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रात्रिभोज में शिरकत करने दिल्ली गए थे, जहां देश के प्रधानमंत्री सहित अन्य वैश्विक नेताओं से उनकी औपचारिक मुलाकात हुई। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक कयास लगाया जाना बिल्कुल उचित नहीं है।
लेशी जदयू कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। मंत्री ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के सम्बंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि इंडिया गठबंधन का अभी एकमात्र लक्ष्य भाजपा को केंद्र की गद्दी पर से उतारना है। प्रधानमंत्री कौन बनेगा यह गठबंधन के लिए महत्वपूर्ण विषय नहीं है। निश्चित रूप से पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी भावनाएं जाहिर करने का अधिकार है। जनभावना है कि नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करें।
ये भी पढ़ें : –शिक्षकों, लिपिक और आंगनबाड़ी सेविकाओं को शोकॉज, जानें मामला
राष्ट्रपति के निमंत्रण पत्र पर इंडिया के जगह भारत शब्द का प्रयोग किए जाने पर लेशी सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान के आधारभूत संरचना पर हमले कर रही है। संविधान के अनुच्छेद-1 में ही इंडिया शब्द का जिक्र किया गया है लेकिन भाजपा इंडिया गठबंधन से घबराकर आनन-फानन में ऐसे निर्णय ले रही है। यह कदम स्वतंत्रता सेनानियों तथा संविधान निर्माताओं देश के महापुरुषों का अपमान है, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
गृह मंत्रालय से लालू प्रसाद यादव की सीबीआई जांच की अनुमति दिये जाने पर मंत्री ने कहा कि ये कानून से सम्बंधित विषय है। कानून और न्यायालय इस पर अपना काम करेगी लेकिन यह बात तय है कि भारतीय जनता पार्टी इंडिया गठबंधन से पूरी तरह घबराई हुई है और उसी का परिणाम है कि नरेन्द्र मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों को मोहरा बनाकर विपक्ष के नेताओं को हतोत्साहित करने में लगी है। ज्यों-ज्यों इंडिया गठबंधन का कारवां बढ़ रहा है त्यों-त्यों भाजपा की बेचैनी का स्तर भी बढ़ता जा रहा है।