स्वदेश संवाददाता
बड़कागांव। अपनी स्थापना के बाद से हीं बड़कागांव प्रखंड में सकारात्मक बदलाव लाने वाली एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के द्वारा स्थानीय पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में परियोजना प्रमुख नीरज जलोटा ने पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां को साझा करते हुए कई बातें कही। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करने में हमारी परियोजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आज हमारे देश में निरंतर ऊर्जा जरूरतों की मांग बढ़ती जा रही है ऐसे में हमारी परियोजना ने पिछले साल जहां 13.22 एमएमटी कोयला उत्पादन किया था वहीं इस साल हमारा लक्ष्य है कि हम 17 एमएमटी का उत्पादन करें। परियोजना द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों के बारे में पूछे जाने पर परियोजना प्रमुख ने कहा कि हम नैगमिक सामाजिक दायित्वों के तहत आसपास के क्षेत्र में निरंतर चिकित्सा शिविर का आयोजन, आधारभूत संरचनाओं का विकास जिनमें सड़कों का निर्माण, ट्यूबवेल, दिव्यांग जनों को इलेक्ट्रीक ट्राई साइकिल जैसी कई सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं। परियोजना प्रमुख ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम 100 फिसदी कोयला कन्वेयर बेल्ट से ट्रांसपोर्ट करें। उन्होंने कहा हमने सैकड़ो लोगों को रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ा है जिससे हजारों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। इस दौरान विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्षों ने भी अपनी विभाग की उपलब्धियां को रखा। इस खास मौके पर परियोजना प्रमुख श्री नीरज जलोटा, स्थानीय पत्रकारों के अलावा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now