यूपी। कोरोना के मामले देश में अब बढ़ते नजर नहीं आ रहें या यूं कहें की कोरोना को भारतीयों ने मात दे दी है। वहीं, अब सारे काम-काज भी धीरे- धीरे पटरी पर वापस आ रहे हैं। बात करें स्कूलों की तो देश के लगभग हर राज्य में स्कूल खोल दिए गए है। लेकिन एक जगह ऐसा भी है जहां एक बच्ची रोज स्कूल जानें के मन से घर से निकलती तो है लेकिन डेढ़ महीने से वह ट्रैकटर आने के बाद ही स्कूल से घर आ पाती और जाती है।
आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों? आपको बता दें कि यूपी के गोरखपुर इलाके की शिवांगी रोज सुबह स्कूल के लिए निकलती है लेकिन उसके स्कूल के रास्ते में पानी जमाव के कारण वो स्कूल जानें के लिए ट्रैक्टर का इंतेजार करती है।
हालांकि उसके घर से स्कूल कुछ कदमों की दूरी पर ही है लेकिन बारिश के पानी भर जाने के कारण उसे घंटों ट्रैक्टर का इंतेजार करना पड़ता है।
मीडिया से बातचीत में उसका कहना है कि, “मेरी स्कूल से छुट्टी हो गई है लेकिन मैं घर तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर का इंतज़ार कर रही हूं क्योंकि मेरी कॉलोनी में काफी ज़्यादा पानी भरा हुआ है जिसके कारण मैं पैदल नहीं जा सकती हूं। यहां जलभराव की समस्या एक डेढ महीने से बनी हुई है: शिवांगी, छात्रा, गोरखपुर,उत्तर प्रदेश”
उसने मुख्यमंत्री से अपील किया है कि सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे।