पाकिस्तान। पाकिस्तान के लाहौर स्थित मेयो हॉस्पिटल की ये पूरी घटना है.
बताया गया है कि यहां पर शमीमा बेगम नाम की 80 वर्षीय महिला दो सप्ताह पहले पीठ में हुए घाव की सर्जरी कराने के लिए गई थी.
शमीमा बेगम की सर्जरी तो हुई, लेकिन ये सर्जरी डॉक्टर ने नहीं, बल्कि हॉस्पिटल के पूर्व सिक्योरिटी गार्ड ने की.
सर्जरी कराने के बाद महिला अपने घर चली गई. सर्जरी के लिए उसने पैसे भी दिए.
बताया गया है कि सर्जरी के बाद ड्रेसिंग करने के लिए पूर्व सिक्योरिटी गार्ड महिला के घर भी गया था।
लेकिन जब खून बहता रहा और दर्द बढ़ा गया, तो परिजन बेगम को अस्पताल ले आए. जहां उसकी मौत हो गई.
महिला की मौत के बाद परिजनों को मामले की सच्चाई का पता चला, तो उनके होश उड़ गए.
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत के स्पष्ट कारण पता चल सकेंगे. फिलहाल जांच की जा रही है.
लाहौर पुलिस के प्रवक्ता अली सफदर ने बताया, ‘गार्ड पर लगे आरोप के बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
आरोपी सिक्योरिटी गार्ड एक डॉक्टर के तौर पर पेश किया गया था. वह पहले भी अन्य रोगियों के घर जा चुका है.’
वहीं मेयो अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा कि आरोपी पूर्व सिक्योरिटी गार्ड बट को दो साल पहले मरीजों से जबरन वसूली करने की कोशिश के लिए निकाल दिया गया था. उसके बाद ये दूसरा मामला फिर से सामने आया है.