NEW DELHI: उत्तरी जिले के बुराड़ी थाना इलाके के नाले से बरामद किया गया कंकाल उप्र पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर मोनिका यादव का निकला है। मोनिका पहले दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थीं। उप्र पुलिस में सब इंस्पेक्टर की जॉब मिलने के बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी। उसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं। अपराध शाखा को मिली डीएनए प्रोफाइलिंग की रिपोर्ट से यह साफ हुआ है कि बरामद कंकाल मोनिका यादव का ही था, जिसके डीएनए का मिलान उनकी मां से हो गया।
दिल्ली पुलिस ने लोधी कॉलोनी स्थित सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की स्पेशल फाेरेसिंक लैब ( सीएफएसएल ) से मोनिका यादव के कंकाल की डीएनए जांच कराई गई थी। पुलिस ने सैंपल के लिए मोनिका यादव की मां का डीएनए भेजा था।
ये भी पढ़ें : –इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आने से मिर्च से भरे ट्रक में लगी आग
पुलिस के अनुसार मोनिका यादव की मां का डीएनए सैंपल मिलान के लिए विशेष तरह का डीएनए जांच माइटोकॉन्ड्रिया कराया गया था। पुलिस को दो दिन पहले रिपोर्ट मिल गई है। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार आरोपित सुरेंद सिंह राणा और उसके साले की आवाज के सैंपल भी ले लिए हैं। पुलिस मोनिका के जीजा के भी आवाज का सैंपल लेगी, क्योंकि आरोपित सुरेंद्र सिंह राणा ने मोनिका के जीजा से भी बात की थी।
उल्लेखनीय है की दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रहीं और उप्र पुलिस की सब इंस्पेक्टर मोनिका यादव की दिल्ली पुलिस में तैनात रहे उनके सहयोगी सुरेंद्र सिंह राणा ने दो साल पहले हत्या कर दी थी। आरोपित मोनिका के परिवार को धोखे में रखकर यह बताता रहा कि मोनिका जिंदा है। अपराध शाखा की टीम ने इस मामले का खुलासा करते हुए इसी साल दो अक्टूबर को दिल्ली पुलिस के आरोपित कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह राणा (42) को गिरफ्तार किया था। बाद में सुरेंद्र के साले रोबिन और उसके एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया था।