नई दिल्ली। फ्रांस के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने सदियों पहले ‘लेस प्रोफेटीस’ नाम की एक किताब में दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणियां की थीं. उनकी 70 फीसदी भविष्यवाणियां हर साल सच साबित होती हैं. 2021 के लिए उन्होंने महामारी, अकाल और तबाही जैसी भविष्यवाणियां की थीं जिन्हें कोरोना वायरस और दुनिया भर में इससे मची तबाही से जोड़ कर देखा जा सकता है. साल 2022 के लिए भी नास्त्रेदमस ने कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं.
महंगाई होगी बेकाबू- नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के अनुसार, 2022 में, महंगाई नियंत्रण से बाहर हो जाएगी और अमेरिकी डॉलर में तेजी से गिरावट आएगी. भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2022 में सोने, चांदी और बिटकॉइन को ही संपत्ति माना जाएगा जिसमें लोग अधिक पैसा निवेश करेंगे.
पृथ्वी को नष्ट कर देगा ऐस्टरॉइड- 2022 की भविष्यवाणी में नास्त्रेदमस ने कहा है कि ऐस्टरॉइड की वजह से पृथ्वी को बहुत नुकसान पहुंचेगा. एक बड़ी चट्टान समुद्र में गिरेगी और इसकी वजह से भयंकर लहरें उठेंगी जो पृथ्वी को चारों तरफ से घेर लेंगी. समुद्र का पानी बढ़ने से भारी क्षति पहुंच सकती है.
विनाशकारी परमाणु बम फटेगा- भविष्यवाणी के अनुसार, अगले साल एक विनाशकारी परमाणु बम फट जाएगा और इसकी वजह से जलवायु परिवर्तन होगा. इस परमाणु बम के फटने की वजह से पृथ्वी की स्थिति में भी बदलाव आ सकता है.
तीन दिनों तक पूरी दुनिया में रहेगा अंधेरा- नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2022 तबाही और उसके बाद शांति लाएगा. इस शांति से पहले पूरी दुनिया में 72 घंटे का अंधेरा छा जाएगा. पतझड़ के समय पहाड़ों पर बर्फ गिर सकती है. कई देशों के युद्ध शुरू होते ही खत्म हो जाएंगे, एक प्राकृतिक घटना इसे खत्म कर देगी. तीन दिन के अंधेरे के बाद लोगों के जीवन से आधुनिकता का अंत हो जाएगा.
फ्रांस में आएगा बड़ा तूफान- नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2022 में फ्रांस में एक बड़ा तूफान आएगा. इसकी वजह दुनिया के कई हिस्सों में भीषण आग, सूखा और बाढ़ की स्थिति देखने को मिल सकती है. भविष्यवाणी की मानें तो 2022 में विश्वव्यापी भुखमरी फैलेगी.










