अगर आपके भी घर में वाशिंग मशीन है तो हो जाइए सतर्क| अमेरिका के फ्लोरिडा में जो हुआ वो जानकर आपके होश उड़ जाएंगे|
दरअसल अमेरिका के एक परिवार ने कपड़े धोने के बाद उसे वाशिंग मशीन के ड्रायर में कपड़े सुखाने के लिए डाला| लेकिन ड्रायर चलने का नाम नहीं ले रहा था और उसके अंदर से कुछ कुछ लिक्विड जैसा पदार्थ बाहर आ रहा था| इसके बाद उन्होंने मैकेनिक को बुलाकर मशीन ठीक करने को कहाँ और जब मिकैनिक ने ड्रायर खोल तो उसमें एक मरा हुआ सांप बरामद हुआ|
यह सुनते ही परिवार के लोगों के होश उड़ गए और वो वाशिंग मशीन से दूर जाकर खड़े हो गए| उसके बाद मिकैनिक ने सांप को बाहर निकाला और बताया कि यह सामान्य नहीं है, सांप ड्रायर में भी अपना रास्ता खोज सकते हैं| फिर उसने चेताते हुए कहा की सांप की वजह से कुछ बुरा हो सकता था, लेकिन मुझे खुशी है कि यह मर चुका है|
इसलिए आप सभी को समय-समय पर वाशिंग मशीन को जगह से हटाकर उसे सावधानी पूर्वक देख-रेख करना चाहिए|