Bhagalpur: डिटॉल बनेगा स्वास्थ्य इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत भागलपुर जिले में बुधवार को हाइजीन ओलंपियाड परीक्षाएं छात्रों के बीच आयोजित किया गया। उल्लेखनीय हो कि हाइजीन ओलंपियाड परीक्षाएं छात्रों को भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए के लिए तैयार किया जाता है।
इस परीक्षा को देने से स्कूली छात्रो को भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिस्पर्धा के स्तर का पता चलता है और इसके रिजल्ट के द्वारा छात्रों को अपनी क्षमताओं का विश्लेषण करने का मौका मिलता है। इस परीक्षा में सफल छात्रों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिसकी खास मान्यता होगी।
ये भी पढ़ें : –केंद्र ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की औद्योगिक योजना 2017 को दी मजूरी
डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के जिला लीड शंभू कुमार सिंह ने बताया कि हाइजीन ओलंपियाड परीक्षाएं छात्रों के ज्ञान का पूर्ण मूल्यांकन करता है और उन्हें इंप्रूवमेंट के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा अलग-अलग लेवल पर आयोजित कराई गई है। इस परीक्षा में वर्ग 1 से 10 तक के छात्रों को शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं उनका बढ़ावा देना है। भागलपुर जिले में लगभग तीस हजार से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं।