नई दिल्ली| देश में कोरोना के संक्रमण से एक ओर जहां मौत का तांडव मचा हुआ था वही दूसरी ओर ब्लैक फंगस नाम के बीमारी ने भी अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया है| बता दे कि यह ब्लैक फंगस कोरोना संक्रमित लोगों में पाया जा रहा, खसकार जिन लोगों को शुगर की शिकायत है इनपर यह ज्यादा प्रभावी हो रहा है| बता दे की यह एक तरीके का फंगस है जो आम इंसान में धूल मिट्टी में रहने और साफ सफाई ना बरतने से हो जाता है|
ऐसे में केरल सीएम सीएम पिनाराई विजयन ने एक बड़ी बात कह दी है| उन्होंने बताया कि, “महाराष्ट्र और गुजरात में देखे गए फंगल संक्रमण के कुछ मामले केरल में भी देखे गए हैं। जानकार ये हैरानी होगी की इस बीमारी की सूचना कोरोना के आने से भी पहले मिली थी।”
इसके बाद उन्होंने बताया कि, “राज्य चिकित्सा बोर्ड अध्ययन के लिए नमूने इकट्ठा कर रहा है| जल्द ही इसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर ली जाएगी|”