New Delhi : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के समन पर पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होने पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा। ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के प्रवास के दौरान बुधवार को पत्रकारों से कहा कि जो लोग राजनीति में आने से पहले ईमानदारी की दुहाई देते थे, उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी आज सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी बन गयी है।
जिनके कई मंत्री जेल में हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia was Deputy Chief Minister) जेल में हैं और अब मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की समन को बार बार नकार रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि कुछ गड़बड़ है। दाल में कुछ काला है या तो पूरी दाल ही काली है।