स्वदेश संवाददाता 
दारू (हजारीबाग़)। छठ महापर्व के पावन अवसर पर दारू प्रखंड क्षेत्र के जिनगा तालाब में ज्ञान गंगा मेमोरियल स्कूल के सामने मंगलवार की शाम वाराणसी की तर्ज पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। भव्य आरती का संचालन वाराणसी की प्रसिद्ध श्री नारायण गंगा आरती टीम ने किया। दीपों की जगमगाहट, शंखनाद और मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। तालाब किनारे सजी आरती की दृश्यावली देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पर आरती में सहभागिता की, वहीं बच्चों और बुजुर्गों ने भी दीपदान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में जिनगा में इस तरह की गंगा आरती का आयोजन पहली बार हुआ इसे देखने के लिए पूरे प्रखंड क्षेत्र से लोग आए हुए है साथ ही उन्होंने कहा कि आरती प्रारंभ होते ही झमाझम बारिश होने लगा फिर भी श्रद्धालु महाआरती में डटे रहे।आयोजकों ने कहा कि आने वाले वर्षों में इसे परंपरा के रूप में जारी रखा जाएगा। साथ ही बताया गया कि bookgangaarti.com पर महा गंगा आरती से जुड़ी जानकारी के साथ साथ ऐसे आयोजन को लेकर पंजीयन कराया जा सकता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्थानीय युवा और ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। इस शुभ कार्यक्रम के दौरान दारू थाना मौजूद रही।
Follow our Facebook Page 👉 
 Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉 
 Follow Us
Follow our Instagram 👉 
 Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉 
 Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉 
 Join Now
Follow us on Google News 👉 
 Follow Now





