Yamunanagar: बीपीएल कार्ड धारकों के लिए 12 हजार रुपये वार्षिक बिजली बिल की स्लैब खत्म करने पर यमुनानगर के मेयर मदन चौहान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (cm Manohar Lal) का आभार जताया। वहीं, सरसों का तेल लेने के लिए बीपीएल कार्ड धारकों की वार्षिक आय की सीमा 1.20 लाख से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये करने पर भी धन्यवाद किया है।
ये भी पढ़ें : –छत्तीसगढ़ के बच्चों को मिलेगी नीट और जेईई की फ्री कोचिंग : मुख्यमंत्री बघेल
मेयर मदन चौहान ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की इन दोनों घोषणाओं के लागू से होने से अगले माह से 1.80 लाख रुपये वार्षिक आय वाले बीपीएल परिवारों को भी डिपो से सरसों का तेल व दाल मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि ये घोषणाएं कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीपीएल कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत दी है।